Khandwa: पानी पर तैरते हुए निकाली अनोखी कावड़ यात्रा, नदिया के पार महादेव के मंदिर में किया जलाभिषेक

खंडवा के गणगौर घाट पर लहरों के राजा ग्रुप द्वारा सावन के महीने में सोमवार के दिन विशेष कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा आस्था और भक्ति के साथ पानी पर तैरते हुए गणगौर घाट से प्राचीन भीमकुंड महादेव मंदिर तक पहुंची।