Khandwa News: सर्व मुस्लिम समाज के 42 जोड़ों का कराया निकाह, सम्मेलन के जरिए दिया समानता का संदेश

खंडवा शहर काजी सैयद निसार अली ने बताया कि सामूहिक सम्मेलन में 42 जोड़ों का निकाह कराया गया है, जो सर्व मुस्लिम समाज की ओर से हुआ है। इन सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान भी समिति के द्वारा दिया गया है।