आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर खुशी जताते हुए और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के मौके पर मनीष जी और सत्येंद्र जैन साहब की याद आ रही है अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं। AAP को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने पर केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ की विचारधारा के तीन स्तंभ- ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता हैं। केजरीवाल ने कहा कि आप ने दिखाया कि ईमानदारी से चुनाव कैसे जीते जा सकते हैं।2024 के चुनावी मुकाबले को मोदी बनाम केजरीवाल बनाने के प्रयास में है ‘आप’आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में आने की महत्वाकांक्षाओं को भी पंख लग गये हैं क्योंकि एक ओर प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार की दौड़ में शामिल ममता बनर्जी, शरद पवार की पार्टियों का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है और के. चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस का आंध्र प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त हो गया है तो वहीं केजरीवाल की पार्टी अब देश की छह राष्ट्रीय पार्टियों में शुमार हो गयी है। केजरीवाल इस साल होने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ चुनावों के लिए भी सघन चुनाव प्रचार करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव भी पूरे दमखम के साथ लड़ने जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल को मोदी के खिलाफ प्रोजेक्ट कर जल्द ही उनका देशव्यापी दौरा भी शुरू करवाया जायेगा। आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही कहते रहे हैं कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा। इसके लिए हाल ही में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्हें अनपढ़ और केजरीवाल को पढ़ा लिखा और योग्य नेता बताते हुए एक मुहिम भी शुरू की है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी देशभर में मोदी हटाओ देश बचाओ संबंधी पोस्टर भी लगा रही है।इसे भी पढ़ें: AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल बोले- सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे विरोध में खड़ी हैकिसको दर्जा मिला, किसना छिना?हम आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया तथा तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है। आयोग ने अलग-अलग आदेशों में उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी खत्म कर दिया है। देश में अब छह दल- भाजपा, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी हैं। आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों- दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है। हम आपको यह भी बता दें कि आम आदमी पार्टी का गठन अरविंद केजरीवाल ने 2012 में किया था और इसने 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव तथा 2022 में पंजाब में जीत हासिल की थी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के रूप में राकांपा, भाकपा और तृणमूल कांग्रेस का दर्जा वापस लिया जाता है। आयोग ने कहा कि राकांपा और तृणमूल कांग्रेस को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः नगालैंड और मेघालय में राज्य स्तर के दलों के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसने नगालैंड में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), मेघालय में वॉयस ऑफ द पीपुल्स पार्टी और त्रिपुरा में टिपरा मोथा को भी “मान्यता प्राप्त राज्य स्तर के राजनीतिक दल” का दर्जा दिया। निर्वाचन आयोग ने कहा कि संबंधित दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा और परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।