केजरीवाल सरकार ने क्लासरूम घोटाला, डीटीसी घोटाला, बिजली सब्सिडी घोटाला कर लूटने का प्रयास किया: रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज केजरीवाल विकास की बात कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि केजरीवाल सरकार , डिटीसी घोटाला, और जलबोर्ड में लगभग 58,000 करोड़ रुपए का घोटाला कर दिल्ली को सिर्फ लूटने का काम किया है। स्वास्थ की बड़ी-बड़ी बात करने वाली केजरीवाल सरकार सात अस्थायी अस्पताल बनाने में घोटाला किया है जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले केजरीवाल को 15,000 बसों की जरूरत महसूस हो रही थी लेकिन सरकार बनते ही केजरीवाल ने एक भी बस नहीं खरीदी। 1000 मोहल्ला क्लिनिक खोलने की बात करने वाले केजरीवाल सिर्फ 350 मोहल्ला क्लिनिक ही खोल पाई जिसमें दवा और बेसिक सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। आगे रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली की सड़कें टूटी हुई है। 2500 करोड़ रुपए यमुना सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैसो का क्या हुआ उसका कोई हिसाब नहीं है। शिक्षा की बात करने वाले केजरीवाल को बताना चाहिए कि आखिर 50 स्कूल बंद क्यों हो गए। एजुकेशन के मामले में दिल्ली 8 वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रगति मैदान पर टनल बनाने का काम किया है। इसमें 27 फीसदी केजरीवाल सरकार को देना था। लेकिन केजरीवाल सरकार ने एक भी रुपए नहीं दिया। केजरीवाल सरकार मॉडल सड़कें बनाने की बात करती है पर दिल्ली में पहली मॉडल सड़क के रूप में 3.5 किलोमीटर लम्बी मथुरा रोड को पूरी तरह सिगनल फ्री करके केन्द्र सरकार ने विकसित कराया है। अंत में बिधूड़ी ने कहा कि आज केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को रोककर केजरीवाल ने दिल्ली के गरीबों के साथ धोखा किया है। इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार मोदी सरकार की योजना अनुसार महिलाओं के लिये इज्जत घर भी दिल्ली में नहीं बनने दिए।