खूब मुस्कुरा रहे हैं केजरीवाल और सिसोदिया, इस खुशी के पीछे की इनसाइड स्टोरी जान लीजिए

नई दिल्ली: दिल्ली की ‘छोटी सरकार’ के नतीजे कल आने वाला है। लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की महफिल में खुशियों का माहौल है। नेताओं के मुस्कुराते हुए चेहरे और बॉडी लैंग्वेज में भी विश्वास दिख रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुस्कुराते हुए 8 दिसंबर तक इंतजार करने को कह रहे हैं। दरअसल, इस मुस्कान के पीछे दिल्ली एमसीडी और गुजरात विधानसभा चुनाव पर आए सारे एग्जिट पोल्स हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के डेढ़ दशक के राज को खत्म करती हुई दिख रही है। वहीं, गुजरात में भी पार्टी एग्जिट पोल्स में बड़ा वोट बैंक तैयार करती दिख रही है।

दिल्ली से गुजरात तक ‘आप ही आप’

दरअसल, गुजरात हो या दिल्ली एमसीडी सबसे ज्यादा अगर किसी पार्टी को फायदा होता दिख रहा है तो वो है आम आदमी पार्टी। एग्जिट पोल्स के अनुमानों से पार्टी में खुशी का माहौल है। गुजरात में पार्टी को 20 फीसदी तक वोट का अनुमान जताया गया है। एमसीडी में आप की आंधी का अनुमान जताया गया है। इन एग्जिट पोल्स के अनुमान से पार्टी के नेता भी गदगद हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ दिल्ली की जनता को बधाई दे दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात के एग्जिट पोल भी पॉजिटिव हैं। ये कह रहे थे गुजरात BJP का गढ़ है, नई पार्टी को 15-20 प्रतिशत वोट शेयर मिलना बड़ी बात है।

इस मुस्कुराहट की वजह भी जान लीजिए

दरअसल, केजरीवाल को ये पता है कि गुजरात और दिल्ली एमसीडी में उनकी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन से न केवल उनका रुतबा बढ़ेगा बल्कि बीजेपी विरोधी खेमे के वे मजबूत स्तंभ हो जाएंगे। 2024 चुनाव के लिए भी आप इन नतीजों के बाद जुट जाएगी। दिल्ली और गुजरात में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का सीधा फायदा आप को मिल रहा है। भले ही नतीजे दिल्ली एमसीडी चुनावों के हों लेकिन इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई देगी। केजरीवाल को इस बात का अंदाजा है। केजरीवाल ने एग्जिट पोल के अनुमानों के जैसे ही नतीजे आने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं, मैं कल देख रहा था आम आदमी पार्टी को काफी अच्छे नतीजे मिलते दिख रहे थे और जनता ने फिर से भरोसा जताया। आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे ही नतीजे आएंगे और कल इंतजार करते हैं।

बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ेंगे केजरीवाल

माना जा रहा है कि इसके बाद आम आदमी पार्टी मिशन 2024 में जुट जाएगी। अरविंद केजरीवाल भी बड़े लक्ष्य की तरफ एक-एक करके कदम बढ़ा रहे हैं। भले ही गुजरात में पार्टी को अपेक्षित सफलता एग्जिट पोल में मिलती नहीं दिखाई दे रही है लेकिन वहां 20 फीसदी वोट मिलने का फायदा उन्हें बाद में जरूर मिलेगा। विपक्षी खेमा अभी 2024 के लिए एकजुट होने की कोशिश में जुटते की कोशिश कर रहा है लेकिन आप की सफलता से केजरीवाल का परचम जरूर लहराएगा।

सिसोदिया ने ताबड़तोड़ कर डाले हमले

एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित दिल्ली के डेप्युटी सीएम ने बीजेपी लगातार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से साफ है कि दिल्ली की जनता ने आप को खूब वोट दिए हैं। एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली की जनता का आभार जता रहा हूं कि वो कट्टर ईमानदारी और काम पर भरोसा जता रहे हैं। एग्जिट पोल के हिसाब से देखे तो दिल्ली की जनता ने बीजेपी के सारे आरोपों को झूठा साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर लगे आरोप झूठे थे। सिसोदिया यही नहीं रुके बल्कि कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले की कहानी मनगढंत कहानी थी। केजरीवाल और उनकी टीम कट्टर ईमानदार है। लोगों ने साफ कर दिया कि बीजेपी के लोग कट्टर बेईमान हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 7-8 सीएम और 17 केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतारे लेकिन दिल्ली की जनता ने किसी पर भरोसा नहीं किया।