नई दिल्ली: शेयर बाजार में बीते सप्ताह तेजी देखने को मिली थी। पिछले शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) एवं आईटीसी (ITC) के शेयरों में जोरदार खरीदारी की। इस दौरान Sensex 463.06 अंक की तेजी के साथ 61,112.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Nifty भी 149.95 अंक चढ़कर 18,065 अंक पर पहुंच गया था। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 2.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 271.77 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान विप्रो (Wipro) में सर्वाधिक 2.89 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। आज यानी 1 मई को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार बंद है। आज महाराष्ट्र दिवस और देश भर में मजदूर दिवस मनाया जाएगा। इसी के चलते शेयर बाजार (Stock Market Holiday) बंद है। आइए देखते हैं इस सप्ताह के बाकी दिनों में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी। बाजार में दिख सकती है तेजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तकनीकी चार्ट पर देखें तो निफ्टी ने 17650 के स्तर पर स्थित 200 एसएमए के सपोर्ट से वापसी की है। इसने वीकली चार्ज पर एक बुलिश कैंडल बनाया है। यह एक पॉजिटिव संकेत है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब तक निफ्टी 17900 के स्तर से ऊपर बना हुआ है इसमें तेजी देखने को मिलेगी। बैंक निफ्टी हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए हुए हैं। ऐसे में ऊपरी स्तरों पर इसमें मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। इन शेयरों पर रखें नजर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह मुनाफा कमाने के लिए आप बजाज ऑटो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। यह शेयर तकनीकी चार्ट पर भी काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। हालांकि आप किसी भी शेयर में बिना अपने वित्तीय सलाहाकार से बात करे बिना निवेश न करें। ऐसा करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।