KBC 14 : बेटे अभिषेक को देख अमिताभ बच्चन हुए भावुक, 80 वें जन्मदिन पर मिला सरप्राइज

मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के जरिए दर्शकों से जुड़े हुए हैं. जल्द ही 11 अक्टूबर को वे अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. आने वाले जन्मदिन के इस खास मौके पर अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक सरप्राइज गेस्ट के रूप में नजर आएंगे. उनके जन्मदिन पर आने वाले एपिसोड में उनकी पत्नी जया बच्चन भी नजर आने वाली हैं. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ये खास विडियो शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन का मिला सरप्राइज
वीडियो में जैसे ही अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट का परिचय कराने वाले होते हैं, तभी सेट का अलार्म बज जाता है और वो अलार्म सुनकर बिग बी कहते हैं कि आज का खेल बहुत जल्दी समाप्त हो गया, तभी पीछे से अभिषेक बच्चन अपने पिता का मशहूर डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक बोल रहे हैं कि “कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है.” अमिताभ बच्चन बेटे को देखकर बेहद खुश होते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. इस खास मौके पर बिग बॉस भावुक नजर आए.
यहां देखिए अमिताभ बच्चन के वीडियो

KBC ke manch par aaye inn special guest ko dekh @SrBachchan ji ho gaye bhaavuk!
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, 11th Oct, raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 @juniorbachchan #JayaBachchan pic.twitter.com/9jfe2aqppO
— sonytv (@SonyTV) October 5, 2022

सोनी टीवी ने शेयर किया वीडियो
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा हैं कि “केबीसी के मंच के कुछ खास पल, जो सबके आंसू पोंछते हैं, आज उन अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू हैं. देखिए ‘कौन बनेगा करोड़पति 11′ अक्टूबर रात 9:00 बजे, सिर्फ सोनी टीवी पर.” सोनी टीवी ने बच्चन तिकड़ी की एक और फोटो शेयर की हैं, जिसमें जया बच्चन भी अभिषेक और अमिताभ के साथ उनकी बांह पकड़ी हुई खड़ी नजर आ रही हैं. इस शेयर की गई खास फोटो के कैप्शन में लिखा है कि,’आइये हम अपने प्रिय @अमिताभबच्चन जी का जन्मदिन मनाएं, उन्हे अपनी शुभकामनाएं भेजें.’

Aaiye saath mil kar manaate hai humaare chaheete @SrBachchan ji ka birthday! Bhejiye unke liye wishes, aur aapki best wishes KBC ke dauraan dikhaayi jaayegi…
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mon-Fri raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 pic.twitter.com/aLPKjenfgP
— sonytv (@SonyTV) October 5, 2022

KBC ke manch kuch aise pal aaye, jo aansu ponchte hai sabke unn @SrBachchan ji ke hi aankhon se aansu chhalak gaye!
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mon-Fri, raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 pic.twitter.com/AF66sX0AvB
— sonytv (@SonyTV) October 5, 2022

आज भी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लगभग 53 सालों से वे हिंदी सिनेमा के कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. शोले, दीवार, कभी-कभी, कुली, आज का अर्जुन, सुहाग, जमीर, कालिया, अकबर एंथनी, नमक राम, सूर्यवंशम जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर अमिताभ बच्चन आज के समय में भी इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कलाकार हैं. पिंक ,पीकू, गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों में अभिनय करके उन्होंने एक संदेश दिया है कि कलाकार के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती.