Karnataka: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कगोडु थिम्मप्पा की बेटी ने थामा भाजपा का दामन

दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी में शामिल हो गई है। कर्नाटक चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। डॉ राजनंदिनी कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं। इससे पहले उन्होंने येदियुरप्पा से मुलाकात भी की थीं। उन्होंने कहा कि मैं टिकट के लिए कोशिश कर रही थी लेकिन उन्होंने (कांग्रेस ने) मुझे नहीं दिया। वे हमें सूचित कर सकते थे लेकिन उन्होंने इसे उस व्यक्ति को दे दिया जो बाहर से आया है। आपको बता दें कि चुनाव के मद्यनजर कर्नाटक में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है।  इसे भी पढ़ें: Karnataka: उम्मीदवारों के चयन पर बोले तेजस्वी सूर्या, एक परिवार-एक टिकट के सिद्धांत का भाजपा ने किया पालन दूसरी ओर कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। वह 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट की अपेक्षा कर रहे थे। हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। भाजपा ने बेलगावी जिले के अथानी से मौजूदा विधायक महेश कुमाथल्ली को टिकट दिया है। सावदी अथानी से तीन बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 के चुनाव में वह कुमाथल्ली से हार गए थे।#WATCH | Dr Rajanandini, daughter of veteran Congress leader & former Speaker Kagodu Thimmappa, joins BJP in the presence of BJP leader and former Karnataka CM BS Yediyurappa#KarnatakaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/9iaxIIZmeL— ANI (@ANI) April 12, 2023