आज से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा, दिल्ली के कौन से रास्ते बंद- कौन खुले, पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

नई दिल्ली: दिल्लीवालों के लिए एक जरूरी खबर है। आज से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के अलावा दिल्ली से भी होकर निकलेगी। दिल्ली में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पहले से व्यवस्था कर ली है। कई प्रमुख जगहों पर रूट डायवर्जन के अलावा आम जनता और कांवड़ियों के रास्तों को भी अलग-अलग किया गया है। जिससे दोनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के DCP जॉय तिर्की ने बताया कि पूरे ज़िले को 3 ज़ोन में बांटा गया है। हम 3 शिफ्ट में काम कर रहे हैं। 1000 अफसरों की तैनाती की जाएगी। हमारे 47 शिविर हैं, हर शिविर में 8 CCTV होंगे। हम कांवड़ियों के लिए एक सुरक्षित कॉरिडोर बनाएंगे जिसमें अन्य लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा। इन मार्गों से होकर गुजरेंगे श्रद्धालुदिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं को लेकर कुछ प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेंगे- -श्रद्धालु अप्सरा बॉर्डर- शाहदरा फ्लाईओवर- सीलमपुर टी प्वाइंट- आईएसबीटी फ्लाईओवर- बुलेवा रोड- रानी झांसी रोड- फैज रोड- अपर रिज रोड- धौला कुंआ- एन एच-8 और हरियाणा जाने के लिए रजोकरी की तरफ से प्रस्थान करेंगे। -भोपुरा बॉर्डर- वजीराबाद रोड- लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी टी प्वाइंट- 66 फुटा रोड- सीलमपुर टी प्वाइंट- एन.एच 1 और आगे जाने के लिए नए आईएसबीटी ब्रिज की तरफ से प्रस्थान करेंगे। -भोपुरा रोड- वजीराबाद रोड- वजीराबाद ब्रिज- बाहरी रिंग रोड- मथुरा रोड और हरियाणा की ओर जाने के लिए टिकरी बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे। -महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर- एन एच-24- रिंग रोड- मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे। -कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- बदरपुर बॉर्डर- कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- मोदी मिल- मां आनंद माई मार्ग- एमबी रोड-न्यू रोहतक रोड(कमल टी प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक)-नजफगढ़ रोड(जखीरा से नजफगढ़ तक)इन रास्तों से गुजरने से पहले पढ़ लें एडवायजरीदिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए अपनी एडवायजरी में ऐसे रास्तों का भी जिक्र किया है जहां इस दौरान भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल सकता है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों के आवाजाही और कांवड़ स्थापित होने के कारण की स्थानों पर यातायात में रुकावट हो सकती है। आमतौर पर रानी झांसी रोड पर बर्फखाना चौक से फायर स्टेशन बुलेवाई रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुलपुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी प्वाइंट, मथुरा रोड पर भारी यातायात जाम देखने को मिल सकता है। इसी तरह एन.एच-8 पर धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक यातायात में रुकावट हो सकती है। मोटर चालकों और सड़क उपयोगकर्ताओं को असुविधा और देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी गई है। कौन से रास्ते बंद- कौन खुले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई रास्ते बंद तो कई चालू रह सकते हैं। ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार- – ट्रैफिक को भोपुरा बॉर्डर के माध्यम से वजीरावबाद रोड या अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से जीटी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हैवी वीकल्स को यूपी पुलिस की ओर से मोहन नगर से एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा। -सिटी बस को छोड़कर हैवी वीकल्स को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। – आउटक रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी व्यावसायिक परिवहन वाहनों को सीधे एन.एच-24 की ओर से मोड़ दिया जाएगा। उन्हें वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शाहदरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।