जड्डू-अश्विन के आगे स्पिन का पहाड़ा भूल गए कंगारू, सारी गणित फेल, ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ढेर

नागपुर: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट में स्पिन का पहाड़ा पढ़कर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूरी गणित रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के आगे फेल हो गई। मेहमान टीम नागपुर टेस्ट की पहली पारी में सभी विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। शुरुआत मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने की तो लंच के बाद चोट से वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन ने चायकाल से पहले 6 झटके दिए और फिर 177 रनों पर कंगारू टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम को पहला झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। वह एक रन बनाकर दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सिराज के शिकार बने तो इसके बाद डेविड वॉर्नर को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के 2 रनों पर दो विकेट हो गए। यहां से लंच तक मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने कोई झटका नहीं लगने दिया। हालांकि, स्मिथ का कैच अक्षर की गेंद पर कोहली ने जरूर छोड़ा।लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो सर जडेजा ने अपनी घूमती गेंदों से कोहराम मचा दिया। उन्होंने 36वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मार्नस लाबुशेन (49) और मैट रेनशॉ (0) को आउट करते हुए कंगारू टीम को फिर से बैकफुट पर ला दिया। उन्होंने इसके बाद स्टीव स्मिथ (37) को भी आउट किया। हालांकि, वह हैट्रिक नहीं पूरी कर सके। इस तरह से जडेजा ने बैक टू बैक 3 झटके दिए तो अश्विन ने भी मोर्चा संभाल और कप्तान पैट कमिंस (6) और टोड मर्फी (0) को आउट करते हुए चायकाल तक स्कोर 8 विकेट पर 174 रन कर दिया।इसके बाद जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को LBW करते हुए 9वां झटका दे दिया। हैंड्सकॉम्ब ने 84 गेंदों में 4 चौके की मदद से 31 रनों की पारी खेली। यह पारी में जडेजा का 5वां विकेट रहा। इसके बाद अश्विन ने आखिरी विकेट के रूप में बोलैंड को 1 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। मैच से पहले कंगारू टीम ने रविचंद्रन अश्विन का डुप्लीकेट कहे जाने वाले महीश पिथिया की गेंदों का खूब सामना किया था। उसने अश्विन सहित सभी स्पिनरों के लिए खूब तैयारी की थी, लेकिन भारतीय सूरमाओं ने बता दिया कि डुप्लीकेट से काम नहीं चलने वाला है। ओरिजनल तो ओरिजनल ही होता है।पारी में जडेजा ने 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके तो रविचंद्रन अश्विन ने 15.5 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इन दोनों ने मिलकर 8 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने मिलकर 1-1 विकेट अपनी झोली में डाले।