धीरेंद्र शास्त्री के निमंत्रण पर बागेश्वर धाम जाएंगे कमलनाथ, बाबा के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के दरबार जाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कमलनाथ 13 फरवरी की सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम वाले गढ़ा गांव पहुंचेंगे. यहां वो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था और इसी बाबत कमलनाथ बागेश्वर धाम जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ गए थे. धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर रहे हैं. इसके लिए वो देश के तमाम साधु-संतों को भी निमंत्रण दे चुके हैं. पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री इसी कार्यक्रम के लिए संतों को निमंत्रण देने प्रयागराज पहुंचे थे.
खबर बढ़ रही है