Kailesh Vijayvargiya:शूर्पणखा वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, माफी मांगें; बेशरम के फूल लेकर जताया विरोध

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के लड़कियों की तुलना शूर्पणखा से करने वाले बयान पर विरोध तेज हो गया है. कांग्रेस ने उनेक बयान पर विरोध जताया है. इंदौर कांग्रेस ने रजवाड़ा इलाके में विजयवर्गीय का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता के मन में महिलाओं के लिए सम्मान ही नहीं है.

वहीं भोपाल कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के आवास के बाहर बेशर्म के फूल लेकर विरोध जताया.पीटीआई की खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विंग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि बीजेपी महासचिव को उनके बयान के लिए महिलाओं से माफी मांगनी होगी. इसके लिए उनको दो से तीन दिन का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Kailash Vijayvargiya: कम कपड़ों में शूर्पणखा लगती हैं लड़कियां, हम कहते हैं देवियां; कैलाश विजयवर्गीय के बोल
माफी मांगें कैलाश विजयवर्गीय-कांग्रेस
कैलाश विजयवर्गीय अगर उन्होंने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ पार्टी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगी.मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि राज्य में महिलाएं शिवराज सिंह चौहान को भाई और बच्चे उनको मामा कहते हैं. उन्हीं मामा के राज में कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं का अपमान किया है. उनको अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने विजयवर्गीय के बयान को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की तुलना शूर्पणखा से करना छोटी मानसिकता को दिखाता है. बता दें कि शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं. जब कि हम उनको देवी कहते हैं, लेकिन वह देवियों जैसी बिल्कुल भी नहीं दिखती हैं.

ये भी पढे़ं-Usha Thakur on Girls: कैलाश विजयवर्गीय के बाद उषा ठाकुर का लड़कियों को ज्ञान, शालीन कपड़े पहनें
शूर्पणखा से लड़कियों की तुलना कर फंसे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता ने कहा कि जब वह बाहर जाते हैं और लड़के नशे में झूमते दिखते हैं तो मन करता है कि उनको थप्पड़ लगा दूं. उनके इस बयान का कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने भी समर्थन किया है.उन्होंने कहा कि लड़कियों को सभ्य कपड़े पहनने चाहिए और अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. अब उनके इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस बीजेपी नेता के बयान को लेकर हमलावर है. उन्होंने विजयवर्गीय को माफी मांगने के लिए 3 दिन का समय दिया है.