नई दिल्ली: जंगल का एक नियम है, जो जानवर जितना ताकतवर होगा, उसकी जिंदगी उतनी ज्यादा होगी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो जंगल के नियमों को गलत साबित कर रहा है। दरअसल इस वीडियो में जंगल का सबसे तेज और फुर्तीला शिकारी तेंदुआ तीन सुअरों के झुंड के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुअरों का झुंड तेंदुए को बड़ी ही बेरहमी से नोच रहा है। लेकिन तेंदुआ अपनी जान बचाने में नाकाम रहता है। यह वीडियो यह भी बताता है कि एकता में ही शक्ति है। अगर तीन सुअरों में से दो सुअर तेंदुए के डर से भाग जाते तो तेंदुआ पलक झपकते ही अकेले सुअर को मौत के घाट उतार देता। लेकिन इस वीडियो में तीन सुअर मिलकर तेंदुए को गिरा-गिराकर नोच रहे हैं। वायरल वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि तेंदुआ अपने शिकार की तलाश में था। शिकार खोजते-खोजते उसकी नजर जंगली सुअरों पर पड़ी। जंगली सुअर को आसान शिकार समझकर तेंदुआ उसके करीब पहुंच गया और हमला कर दिया। मगर उसकी यही सबसे बड़ी गलती साबित हुई। फ्रेम में देखेंगे कि तेंदुए ने जैसे ही हमला किया और जंगली सुअरों का झुंड उसपर टूट पड़ा। उन्होंने तेंदुए को नोंचना शुरु कर दिया। तेंदुए वहां से भागने की कोशिश करता है मगर बेचारा नाकाम रहा। वीडियो देखकर लग रहा है कि सुअरों ने तेंदुए को मौत के घाट उतारकर ही दम लिया है।उधर तेंदुए की लाचारी और बेबसी का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सबसे कॉमन कमेंट है कि कभी भी अपने आप को ज्यादा ताकतवर नहीं समझना चाहिए, क्योंकि पता नहीं कब कौन भारी पड़ जाए।