JOKES: नाड़े को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जानकर खूब हंसेंगे आप?

#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */

रोजमर्रा की जिंदगी में अब जितना काम जरूरी है उतना ही हंसना भी..रोजाना खुलकर हंसने से इंसान मानसिक और शारीरिक तौर पर एकदम फिट रहता है. इसके अलावा इससे आपका काम में मन लगता है और फिर आप आराम से जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.इसलिए ही हम आपके लिए कुछ जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और ठहाके लगाने को मजबूर हो जाएंगे.

सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुंच जाऊंगा.

ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए..

पता ही नहीं चला!

पिंटू पढाई में कमजोर था

हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करता रहता था

मास्टर जी- तुम्हारे अंग्रेजी में इतने कम नंबर क्यों आये?

पिंटू- मास्टर जी, आया नहीं थी ना उस दिन

मास्टर जी- अरे, क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थे?

पिंटू- नहीं, वो मेरे बगल वाला लड़का नहीं आया था

पिताजी डांटते हुए राजू से बोले- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों?

राजू- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया.

चिंटू – पप्पू, जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना.
पप्पू – नहीं.
चिंटू – अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा.
पप्पू ने झट से बोला – तो चीनी खा लेना…