#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
हर व्यक्ति को रोजाना हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. इससे न सिर्फ मन का बोझ हल्का हो जाता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है और आजकल की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हंसना-मुस्कुराना तो बहुत जरूरी हो गया है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे.
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…
.
दूसरे दिन..
.
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
.
बॉयफ्रेंड- चल पगली….कुछ भी हो….
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…!!
पप्पू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर
मन झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर- सर, हमारे यहां भैंस का दूध आता है,
नागिन का नहीं…!!
संजू- पंडित जी, किसी सुंदर लड़की का हाथ
पाने के लिए क्या करूं?
.
.
पंडित जी- किसी मॉल के बाहर
मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दो…!!
एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी.
एक राहगीर ने पूछा- डर नहीं लगता?
औरत- क्यों? इसमें डरने की क्या बात है,
अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई!
अब राहगीर बेचारा कोमा में है…!
महिला- मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं!
.
पुलिस- उनकी कोई निशानी है…?
.
महिला- जी, ये चुन्नू 6 साल का और
ये मुन्नू 4 साल का…!!!