#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
इंसान को हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. इससे न सिर्फ तनाव को दूर करने में मदद मिलती है, बल्कि तनाव न हो, इसमें भी यह मददगार होता है. हालांकि आजकल अधिकतर लोग तनाव में ही जीते नजर आते हैं. कभी ऑफिस के काम का तनाव तो कभी घर की जिम्मेदारियों के बोझ का तनाव. इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जो आपके सारे तनाव को छूमंतर कर देंगे और आपको ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर कर देंगे.
पप्पू उदास बैठा था…
.
गप्पू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
.
पप्पू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि
पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है…
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया…!!
पति- मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी…?
.
पत्नी- आधा पैसा लेकर हमेशा के लिए
मायके चली जाऊंगी…!
.
पति- 100 रुपये की लगी है,
ये ले 50 रुपये और निकल जा…!!
बीवी- ये बंदूक लेकर दरवाजे पर क्यों खड़े हो..?
.
पति- शेर का शिकार करने जा रहा हूं…
.
बीवी- तो जाते क्यों नहीं…?
.
पति- बाहर कुत्ता खड़ा है..!!
पत्नी- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है,
खाते ही गर्मी गायब…!
.
पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार..?
.
पत्नी- नवरत्न तेल के पकौड़े…!!
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला-
मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है…?
.
मम्मी- ये तेरे पापा हैं…!
.
बच्चा- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं…?
.
बच्चे का ये जवाब सुनकर मम्मी ही बेहोश हो गई…