कठुआ में मुठभेड़ में घायल हुए DSP सुखबीर सिंह ने आज उधमपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला#WATCH | J&K Assembly elections: DSP (Operations) Sukhbir Singh who got injured in an encounter at Billawar in Kathua district cast his vote at a polling station at Tehsildar officer in Udhampur today. His wife also cast her vote. pic.twitter.com/arJUjHTxoF— ANI (@ANI) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ। क्षेत्रवार बात करें तो बांदीपोरो में 63.33%, बारामूला में 55.73%, जम्मू में 66.79%, कठुआ में 70.53%, कुपवाड़ा में 62.76% सांबा में 72.41% और उधमपुर में 72.91% वोटिंग दर्ज हुई है।65.48% voter turnout recorded till 5 pm in the third and final phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections. Bandipore-63.33% Baramulla-55.73% Jammu-66.79% Kathua- 70.53% Kupwara-62.76% Samba-72.41% Udhampur-72.91% pic.twitter.com/Zv1lSaXzWm— ANI (@ANI) October 1, 2024
हंदवाड़ा में वोट डालने के बाद सज्जाद लोन बोले- हम खुश हैं लेकिन थोड़ा दुखी भी हैंपीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने आज जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए हंदवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कहा कि हम खुश हैं लेकिन थोड़ा दुखी भी हैं क्योंकि 10 साल पहले जब हमने चुनाव लड़ा था, तब यह भारत की सबसे शक्तिशाली विधानसभा थी और मुझे लगता है कि यह इस समय सबसे कमज़ोर विधानसभा है। वैसे भी, हम क्या कर सकते हैं? ये ऐसी चुनौतियाँ हैं जिनका हमें सामना करना है।VIDEO | Jammu and Kashmir Elections 2024: “We are happy but a bit sad too because 10 years earlier when we contested, this was India’s most powerful Assembly and I think it is the weakest Assembly at the moment. Anyway, what can we do? These are challenges that we have to face,”… pic.twitter.com/drO8YoLLMk— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
हम नंबर गेम में नहीं पड़ते लेकिन मुझे लगता है कि यह (परिणाम) अच्छा होगा- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोनजम्मू-कश्मीर में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा, “हम नंबर गेम में नहीं पड़ते लेकिन मुझे लगता है कि यह (परिणाम) अच्छा होगा। मुझे लगता है चुनाव अच्छे होंगे। हमने हर-एक पार्टी से बराबर की दूरी रखी हुई है। पहले हमें गठबंधन के दौरान समस्याएं आईं। हम (नतीजे आने के बाद) अकेले ही रहना चाहते हैं।”जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान56.01% voter turnout recorded till 3 pm in the third and final phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections. Bandipore-53.09% Baramulla-46.09% Jammu-56.74% Kathua- 62.43% Kupwara-52.98% Samba-63.24% Udhampur-64.43% pic.twitter.com/OliQD29iOV— ANI (@ANI) October 1, 2024
मतदान ड्यूटी पर मौजूद सभी वाहनों में जीपीएस लगा है ताकि ट्रैकिंग की जा सके- जिला चुनाव अधिकारी सलोनी राय उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी सलोनी राय का कहना है, “जिला उधमपुर का नियंत्रण और संचार केंद्र डीसी कार्यालय परिसर में बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा है। हम लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों में कम से कम दो कैमरे हैं। मतदान ड्यूटी पर मौजूद सभी वाहनों में जीपीएस लगा है ताकि ट्रैकिंग की जा सके। एक अच्छा कमांड सेंटर स्थापित किया गया है।”बारामुला में मतदान को लेकर मतदाता में भारी उत्साह बारामुला में वोटिंग का उत्साह! #VoiceYourChoice सभी आयु वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर ‘जश्न-ए-जमहूरियत’ का जश्न मना रहे हैं। #Phase3 #JammuKashmirElection2024 pic.twitter.com/t4TPkbzcsX— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदानजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ।बांदीपुर-42.67%बारामुल्ला-36.60%जम्मू-43.36%कठुआ-50.09%कुपवाड़ा-42.08%सांबा-49.73%उधमपुर-51.66% pic.twitter.com/mC9DkO2qkn— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
गुरेज घाटी में मतदान के लिए मतदाता बड़ी संख्या में कतार में लगेगुरेज़ घाटी में चुनाव का उत्साह, लंबी कतारों में दिखायी देता जम्हूरियत का नूर। #VoiceYourChoice#JammuKashmirElection2024 pic.twitter.com/3wTvmUl8qT— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 1, 2024
जम्मू में मतदाताओं की लम्बी कतारें, मतदान को लेकर उत्साह जम्मू में मतदाताओं की लम्बी कतारें, लोकतंत्र का उत्साह चरम पर! #VoiceYourChoice DD News, Jammu#JammuKashmirElection2024 #Phase3 pic.twitter.com/45WA4JwkLu— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदानजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ।बांदीपुर-28.04%बारामुल्ला-23.20%जम्मू-27.15%कठुआ-31.78%कुपवाड़ा-27.34%सांबा-31.50%उधमपुर-33.84% pic.twitter.com/j5VnBUvfGe— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
पट्टन विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार जाविद इकबाल ने कहा, यह मेरी जीत है क्योंकि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं#WATCH | Pattan: PDP candidate from Pattan Assembly constituency, Javid Iqbal says, “This is my victory as people have come out to vote in large numbers…If I win the elections I will work to ensure the development of the constituency…” pic.twitter.com/qwTgDcSjHf— ANI (@ANI) October 1, 2024
वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता की प्रतिक्रियावोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है। लोगों में एक विश्वास बना है और लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे।”जम्मू: उपायुक्त रमेश कुमार ने कहा, पोलिंग स्टेशन पर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं, सुबह 9 बजे तक लगभग 12% वोटिंग हो चुकी है#WATCH जम्मू: उपायुक्त रमेश कुमार ने कहा, “पोलिंग स्टेशन पर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं…सुबह 9 बजे तक लगभग 12% वोटिंग हो चुकी है। सब जगह शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है…” pic.twitter.com/wJaO8fJJES— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े#WATCH कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। pic.twitter.com/QhvNmZvWZO— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू: नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला#WATCH जम्मू: नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/lEXnFJmhqR— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदानजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान हुआ।बांदीपुर-11.64%बारामुल्ला-8.89%जम्मू-11.46%कठुआ-13.09%कुपवाड़ा-11.27%सांबा-13.31%उधमपुर-14.23% pic.twitter.com/EVIMg7FE3d— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मतदाताओं से की मतदान की अपीलकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है।खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ मैं इन 40 विधानसभा सीट के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।”उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है। खड़गे ने कहा, “याद रखें कि एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत कर सकता है। यह आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है।’’उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से मुकाबला करने, अपने भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक-एक वोट मूल्यवान है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम पहली बार मतदान कर रहे लोगों का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर की भविष्य की दिशा उनकी भागीदारी से तय होगी। मैं आपसे मतदान कतार में शामिल होने का एक बार फिर अनुरोध करता हूं।”जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने परिवार के साथ बहू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला#WATCH जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए बहू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। https://t.co/25uhO2cleD pic.twitter.com/ZZyx8tn0F9— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
सांबा में बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में लगे#WATCH सांबा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो सांबा के एक मतदान केंद्र से है। pic.twitter.com/iyDIei160g— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर: जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/zvruSC8tWD— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू के एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोटिंग के लिए कतार में खड़े#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू के एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोटिंग के लिए कतार में खड़े हैं।#JammuKashmirElection pic.twitter.com/hq4Ggd3LZH— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से पीएम मोदी ने मतदान की अपील कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर की वोटिंग है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के साथ-साथ नारीशक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।”जम्मू: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने डाला वोट#WATCH जम्मू: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए। pic.twitter.com/KFze8k0wyi— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों के 40 सीटों पर मतदान जारीजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। केंद्रशासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।