J&K: कुलगाम में सेना को बड़ी सफलता लगी हाथ, दबोचे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) के तीन आतंकवादी सहयोगियों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, पीसी हातीपोरा और थाना बेहीबाग पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एचएम के तीन आतंकवादी सहयोगियों को शुक्रवार की शाम करीब 05:19 बजे गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।पुलिस ने कहा कि एक वाहन में अवैध हथियार और गोला-बारूद ले जाने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों के बारे में एक विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, कुलगाम पुलिस ने दादरकूट, आलमगंज चौराहे पर एक नाका स्थापित किया।2 members of interstate arms trafficking syndicate namely Md Sameer & one Juvenile arrested. Total 10 pistols & a car recovered from them. Arrested persons procured the pistols from a supplier of MP & supplied the same in Delhi to members of Neeraj Bawana gang: Special Cell pic.twitter.com/8oeRF4zrph— ANI (@ANI) February 18, 2023

वहां मौजूद पुलिस दलों ने एक मोटरसाइकिल को रोक लिया। वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा पिस्टल राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों में मोहम्मद अब्बास इमामसाहब का निवासी है। जबकि गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख शोपियां के डीके पोरा के रहने वाले हैं।पुलिस ने कहा, तीनों लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पता चला कि वे आतंकवादी अपराधों में शामिल थे और आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान कर रहे थे।