Jhalak Dikhhla Jaa 10 : निया शर्मा को टक्कर देने आए ये 2 कंटेस्टेंट्स, शो में हुईं वाइल्ड कार्ड एंट्री

रियलिटी शो Jhalak Dikhhla Jaa 10 में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हो चुकी हैं. जाहिर सी बात है निया शर्मा को अब नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

खतरों के खिलाड़ी 12 में अपनी एंट्री करने के बाद अब श्रुति झा अपने डांस से जजों को इम्प्रेस करने के लिए बिलकुल तैयार है. आने वाले एपिसोड में उनकी एंट्री होगी. निशांत भट्ट इससे पहले बतौर कोरियोग्राफर झलक में शामिल हुए थे. लेकिन इस सीजन निशांत बतौर सेलिब्रिटी झलक में नजर आने वाले है.

निया शर्मा के साथ रुबीना दिलैक भी इस रियलिटी शो में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जज हर एपिसोड में उनकी तारीफ करते हैं. निया शर्मा और रुबीना दिलैक के साथ अमृता खानविलकर इस सीजन की एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. हर एपिसोड में अलग परफॉर्मेंस से वो जजों को प्रभावित करती हैं.