मुंबई: चीन का हांगझोऊ शहर 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स 2023 की मेजबानी करेगा। इन खेलों में अब क्रिकेट प्रतियोगिता भी होने लगी है, जिसमें पहली बार बीसीसीआई ने अपनी मेंस टीम उतारने का फैसला लिया है। जिसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात 15 सदस्यीय टीम और पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है तो कैरेबियाई दौरे वाली टी-20 टीम से सिर्फ छह खिलाड़ियों जयसवाल, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान को एशियाई खेलों के लिए इस टीम में चुना गया है। आईपीएल में धोनी की देखरेख में धूम मचाने वाले शिवम दुबे की तीन साल बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई है।एक सीजन में CSK के लिए सबसे ज्यादा सिक्स 35 – शिवम दुबे 202335 – शेन वॉटसन, 201834 – अंबाती रायुडू, 201834 – ड्वेन स्मिथ, 201430 – एमएस धोनी, 201830 – ऋतुराज गायकवाड़, 2023धोनी की पाठशाला में हुए तैयारविस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ शिवम दुबे मीडियम पेसर बॉलर भी हैं। इसी ऑलराउंड क्षमता के बूते उन्हें 2019 में पहले टी-20 और फिर वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। शिवम दुबे को एक्त हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा था। एक वनडे और 13 टी-20 मिलाकर कुल 14 इंटरनेशनल मैच खेलने के बावजूद वह अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए और टीम से जगह गंवा बैठे। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले ने जमकर रन उगले। 16 मैच में तीन अर्धशतक के बूते 418 रन बनाए। 158.33 की स्ट्राइक रेट रहा, जो 2019 में डेब्यू से अबतक का सर्वोच्च भी था। शिवम ने कई बार अपनी इस सक्सेस का क्रेडिट धोनी को दिया।दो-दो बार लगा चुके एक ओवर में 5-5 छक्के2018 में आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले रणजी ट्रॉफी के मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए शिवम ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी। शिवम ने इस दौरान 59 गेंदों में 76 रन बनाए थे। इससे पहले T20 मुंबई लीग में भी वह अनुभवी स्पिनर प्रवीण तांबे के एक ओवर में पांच छक्के उड़ा चुके हैं।एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)स्टैंडबाय: यश ठाकुर, आर साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, बी साई सुदर्शन