गया: मानपुर ब्लॉक के पटवा टोली (आईआईटियंस के गांव के रूप में लोकप्रिय) के गुलशन कुमार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में 100 प्रतिशत अंक हासिल किया। 42 छात्रों के साथ बिहार के गुलशन कुमार भी नेशनल टॉपर बने हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 5-14 अप्रैल तक आयोजित जेईई-मेन के दूसरे सत्र के नतीजे घोषित कर दिए।गया के गुलशन बने 100 पर्सेंटाइलगया के रहनेवाले 17 साल के गुलशन अब जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। इसकी परीक्षा 4 जून को आयोजित होने वाली है। गुलशन की चाहत है कि वो आईआईटी-दिल्ली या फिर आईआईटी-मुंबई में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की स्टडी करें। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि मुझे परीक्षा में मेरे स्कोर और रैंकिंग के आधार पर संस्थान मिलेगा। जेईई में बेहतर तैयारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। अब, मैं केवल बेहतर स्कोर करने के लिए जेईई एडवांस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, ताकि मैं अपने सपने को साकार कर सकूं।JEE Main 2023 बिहार टॉप 101. गुलशन कुमार- 100 पर्सेंटाइल ( गया)2. यशस्वी राज- 99.98 पर्सेंटाइल (पटना)3. उत्कर्ष आनंद- 99.97 पर्सेंटाइल (पटना)4. विवस्वान सव्यसाची- 99.75 पर्सेंटाइल (पटना)5. अंकित कुमार- 99.95 पर्सेंटाइल (पटना)6. जैनेन्द्र जीत- 99.94 पर्सेंटाइल (पश्चिम चंपारण)7. अर्पित कुमार पाण्डेय- 99.93 पर्सेंटाइल (मुजफ्फरपुर)8. विशाल कुमार- 99.92 पर्सेंटाइल (पटना)9. आयुष कुमार सिंह- 99.92 पर्सेंटाइल (बक्सर)10. आशुतोष- 99.91 पर्सेंटाइल (पटना)बुनकर तुलसी का टॉपर बेटाबुनकर तुलसी प्रसाद और गंगा देवी के घर जन्मे गुलशन पढ़ाई में हमेशा अच्छे रहे हैं। उनके माता-पिता ने कहा कि वो अपने बेटे के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। गुलशन के पिता तुलसी प्रसाद के मुताबिक उनका बेटा पिछले दो साल से दिल्ली में रहकर इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा है, क्योंकि उसने वहां एक कोचिंग संस्थान की इंट्रेंस पास की है। उसने साबित कर दिया कि न्यूनतम संसाधनों के साथ भी कोई बेहतर कर सकता है।स्कॉलरशिप पर पढ़ाई करते हैं गुलशनतुलसी प्रसाद का कहना है कि हालात ऐसे हैं कि वो अपने बेटे को ट्यूशन भी नहीं पढ़ा पा रहे हैं। गुलशन ने 10वीं कक्षा में 86% अंक प्राप्त किया था। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अपनी काबिलियत से गुलशन को स्कॉलरशिप मिली। 2021 में दसवीं कक्षा में 86% अंक हासिल किया और इसी साल ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल से बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी। अभी रिजल्ट नहीं आया है। उनका छोटा भाई तेजस कुमार मानपुर में आठवीं क्लास में पढ़ता है। दूसरा भाई तनिष्क कुमार एलकेजी में है।