जया किशोरी ने बताया कैसा हो पति, शादी की अफवाह पर क्या है बागेश्वर सरकार की राय

अपने चमत्कारों से चर्चा में आए बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. इस बार चर्चा बागेश्वर सरकार की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी से शादी को लेकर है. सोशल मीडिया में इन दोनों की शादी को लेकर तरह तरह की कयासबाजी जारी है. लोग तरह इनकी शादी के दावे कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ना तो जया किशोरी ने इस संबंध में कोई बयान दिया है और ना ही बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ही कोई बात की है. बल्कि एक मीडिया चैनल से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि वह कभी जया किशोरी से मिले ही नहीं.
बता दें कि बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री अपने चमत्कारों को लेकर खूब चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर टॉप सर्च में उनका नाम है. वहीं प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की भी अपनी फैन फॉलोइंग हैं. यूट्यूब, फेसबुक पर उनके करोड़ों की संख्या में समर्थक हैं. दोनों सनातन धर्म से जुड़े हैं और सनातन का प्रचार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो दोनों को देखते और सुनते हैं. इन्हीं श्रद्धालुओं की ओर से जया किशोरी और बागेश्वर सरकार की शादी की अफवाह को हवा दी जा रही है. हालांकि दोनों ने ही इसका खंडन किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तो यहां तक कहा है कि वह जया किशोरी से ना तो आज तक मिले हैं और ना ही उनके बारे में ज्यादा कुछ जानते हैं.
अफवाह को इस लिए मिल रहा बल
यू ट्यूब पर जया किशोरी का एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जया किशोरी अपनी शादी को लेकर बोल रही हैं. इसमें वह कह रही हैं कि वह ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी जो उनके मां बाप को अपने साथ जिंदगी भर रख सके. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन इसी वीडियो क्लिप को उनके संबंध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अफवाह है कि दोनों शादी करने वाले हैं.
दोनों ने किया अफवाह का खंडन
जया किशोरी से शादी को लेकर प्रसारित हो रहे अफवाह को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शादी से इंकार नहीं किया, लेकिन जया किशोरी के बारे में कहा कि वह आज तक उनसे नहीं मिले और ना ही उनके बारे में ज्यादा कुछ जानते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वह कब और किसके साथ शादी करने वाले हैं. उधर, जया किशोरी ने भी एक मीडिया चैनल से कहा कि वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आज तक नहीं मिली हैं. शादी की बात पर उन्होंने फिर अपनी बात दोहराई कि उनके माता पिता भी साथ रहते हैं. ऐसे में वह ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी जो उनके माता पिता को भी अपने साथ रखने को तैयार हो.