श्रीनगर। श्रीनगर में एक निजी स्कूल के शिक्षक को दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके के मूल निवासी और वर्तमान में हैदरपोरा में रह रहे सतार बेग (42) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: रामनगरी में बोले योगी आदित्यनाथ, अयोध्या का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक अधिकारियों ने कहा कि रावलपोरा के होली फेथ स्कूल में अरबी पढ़ाने वाले बेग को स्कूल में चौथी और पांचवीं कक्षा की दो छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।