जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भाजपा पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल में ही विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंची महबूबा मुफ्ती ने संवाददाता सम्मेलन में साफ तौर पर कहा कि हम एक साथ इसलिए हुए हैं ताकि हमें इस देश को गांधी का मुल्क बनाए रखना है, गोडसे का नहीं बनाना है। इन सबके बीच महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर एक प्रयोगशाला है। इसे भी पढ़ें: सुरक्षा बलों पर बलात्कार-हत्या का झूठा आरोप लगा असंतोष पैदा करना था मकसद, पाक के साथ मिलकर खतरनाक साजिश रचने वालेदो डॉक्टरों को किया गया बर्खास्तमहबूबा मुफ्ती ने क्या कहादरअसल, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और उसके दो भागों में विभाजन के मुद्दे पर मुफ्ती ने प्रेस वार्ता में कहा कि जम्मू कश्मीर एक प्रयोगशाला है। आज हमने केंद्रीय अध्यादेश के जरिए दिल्ली में जो कुछ होते देखा है, वह हमारे राज्य में बहुत पहले शुरू हो गया था। दुर्भाग्य से तब कुछ लोग ही इसे समझ पाये थे। उन्होंने कहा कि असल में, भारत की अवधारणा पर ही हमला किया गया है। यह उस वक्त बिल्कुल स्पष्ट हो गया, जब उसने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया तथा तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं को जेल में डाल दिया। इसे भी पढ़ें: विपक्षी एकता पर बोले उमर अब्दुल्ला, हमारी भूमिका इसमें बहुत कम, अगर हम सारी सीटें भी जीत जाते हैं तो… विपक्षी एकता पर क्या कहापटना में हुई विपक्ष की बैठक पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा। हम सबका यही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है…अब भी अगर विपक्षी एकता न होती तो 2024 में न विपक्ष बचता और न ही विपक्ष के नेता बचते। महबूबा ने कहा, ‘‘यदि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भी भाजपा सत्ता में बरकरार रहती है तो वह संविधान को कुचल देगी और पूरे देश का ‘कश्मीर जैसा’ हाल कर देगी।’’