West Delhi के जनकपुरी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसने से लगा जाम

नयी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिससे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात हुई। एहतियाती तौर पर घटनास्थल के चारों ओर अवरोधक लगा दिए गए हैं। सड़क के धंसे हुए हिस्से के वीडियो सोशल मीडिया पर हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।इसे भी पढ़ें: Maharashtra में सियासत का मेगा शो, Pawar vs Pawar में असली पावर किसके पास
पुलिस के अनुसार, सड़क धंसने के बाद इलाके में समय पर घेराबंदी कर दी गई और किसी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली। संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है ताकि मरम्मत करायी जा सके।
यातायात विभाग के अनुसार, उसे जनकपुरी में पंखा रोड और मंगोलपुरी से जनकपुरी की ओर आने वाली सड़क पर यातायात जाम की सूचना मिली है।