संसद में दक्षिणी राज्यों की सीटें कम हो सकती हैं : जयराम रमेश

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत के दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला देश बनने के बाद परिवार नियोजन में अग्रणी राज्यों की लोकसभा और राज्यसभा में सीटों की संख्या कम हो सकती है।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में अग्रणी राज्यों में से ज्यादातर राज्य दक्षिण भारत के हैं।
भारत में राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को सीट आवंटन जनसंख्या के आधार पर किया जाता है।
रमेश ने ट्वीट किया, “दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है, इस पर बहुत अधिक चर्चा हुई है। लेकिन जिस चीज पर चर्चा नहीं हुई है, वह यह है कि परिवार नियोजन में अग्रणी राज्य, जिनमें ज्यादातर दक्षिणी राज्य शामिल हैं, लोकसभा और राज्यसभा में सीटें गंवा सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “इन राज्यों को आश्वासन दिए जाने की जरूरत है कि ऐसा नहीं होगा। मैंने कई बार यह मुद्दा उठाया है।