‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे. इसके बाद वह महाकाल कॉरिडोर पहुंचकर वह ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे. इस लोकार्पण की शुरुआत ‘महाकाल लोक’ के मुख्य द्वार नंदी द्वार से होगी. जहां एक और वेदपाठी ब्राह्मण शुक्लयजुर्वेद के मंत्रों का सस्वर पाठ करेंगे तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंदी द्वार पर रक्षा सूत्र से बनाए गए 15 फीट के शिवलिंग का पर्दा हटाकर का पूजन करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. हालांकि महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पर प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इसके बाद भी पूरे उज्जैन में जय महाकाल की गूंज गुंजायमान रहेगी.शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में होने वाली मोदी की धर्मसभा के लिए विशाल डोम बनाया गया है. लोकार्पण समारोह को शिव दीपावली उत्सव की तरह मनाया जा रहा है.
धर्मसभा में 1 लाख लोग हो सकते हैं शामिल
उज्जैन में घर-घर दीप जलेाए जाएंगे. प्रदेश के 51 हजार से ज्यादा गांवों के मंदिरों में भी कार्यक्रम होंगे.वहीं प्रधानमंत्री जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां आकर्षक लाइटिंग, चित्रकारी और सजावट की गई है.महाकाल लोक और सभास्थल पर सख्त एसपीजी सुरक्षा है. शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में होने वाली मोदी की धर्मसभा के लिए विशाल डोम बनाया गया है. यहां करीब 1 लाख लोगों के आने की संभावना है.
कैलाश खेर गाएंगे महाकाल स्तुति
महाकाल लोक के लकार्पण कार्यक्रम में सिंगर कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान की प्रस्तुति देंगे.इस दौरान पूरा उज्जैन भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो जाएगा. बता दें कि महाकाल लोक को वाराणसी कारिडोर की तरह बनाया गया है.पूरी परियोजना में 856 करोडड रुपए खर्च किए गए हैं.
मंदिर में खूबसूरत फूलों की सजावट
प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार पीएम पद संभालने के बाद आज पहली बार उज्जैन पहुंचे हैं.वह सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे. मंदिर में विशेष सजावट की गई है. अंदर के हिस्से को फूलों से सजाया गया है तो वहींमंदिर का शिखर आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है.
250 कुंतल फूलों और लाइटों से जगमगा रहा मंदिर
मंदिर परिसर को सजाने के लिए देशभर से फूल मंगवाए गए हैं मंदिर से जुड़े अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापारियों के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से फूल मंगवाए गए हैं.सभामंडपम, नंदी हॉल,कार्तिकेय,गणेश मंडपम को मनमोहक फूलों से सजाया गया है.