मगरमच्छ का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. ये धरती का एकलौता ऐसा जानवर जिसका खौफ जंगल का राजा भी खाता है और वह भी इसके इलाके में आने से डरता है.जिस तरह शेरों को जंगल का राजा कहा जाता है, उसी तरह मगरमच्छों को पानी का राजा माना जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें मगरमच्छ तरह-तरह के जानवरों को अपना शिकार बनाते नजर आते हैं. हालांकि कभी-कभी वो खुद भी शेर, बाघ या जगुआर आदि का शिकार बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान हुए बिना नहीं रहेंगे.
कहते है जंगल में सावधानी हटी और जिंदगी गई वाला सिद्धांत चलता है! इसलिए यहां हर पल चौंकन्ना रहना पड़ता है. ऐसा न करने पर जंगल का खूंखार शिकारी भी किसी दूसरे जानवर का शिकार बन सकता है. अक्सर आपने देखा ही होगा कि कैसे अगर मौका मिलता है तो लगड़बग्घों का एक झुंड भी मिलकर मगरमच्छ चीता व तेंदुए को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे ही शिकार का एक अद्भुत क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जगुआर ने मगरमच्छ को अपना शिकार बना लिया.
यहां देखिए कैसे शिकारी बना शिकार
View this post on Instagram
A post shared by Wildlifeanimall (@wildlifeanimall)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जगुआर मगरमच्छ के इलाके में घुसकर उसका शिकार करता है. सबसे पहले जानवर बेखौफ होकर पानी में कूद जाता है और फिर मगरमच्छ को दबोचकर बाहर लाता है.पानी के भीतर ही जिंदगी और मौत का खेल चलता है.लेकिन अंत में जगुआर उस मगरमच्छ को मारकर उठा ले जाता है. शिकारी के जबड़े में फंसकर मगरमच्छ तड़पता रहा है लेकिन जगुआर ने मगरमच्छ पर जरा सी भी रहम नहीं आया. इसके बाद उसे खाने के लिए एक सुनसान जगह पर ले जाता है.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘वाइल्डलाइफएनिमल’ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘जगुआर पावर !!’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जगुआर देशी शब्द यगुआर से बना है, जिसका अर्थ- एक छलांग में जान लेने वाला होता है. जगुआर दहाड़ सकता है. लेकिन उसकी नॉर्मल दहाड़ को आरा (आरी चलाना) कहा जाता है, जो एक दिशा में लकड़ी के काटने की आवाज जैसी लगती है.