अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर के इस्कॉन ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया है। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 20 लोग घायल हो गए। गोजारा के इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों समेत नौ लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। एसयूवी कार (थार) और डंपर की टक्कर के बाद जगुआर कार भी वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा देखने आई भीड़ को जगुआर कार और डंपर ने कुचल दिया। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि कार में कौन सवार था?बताया गया है कि लोग 30 फीट तक ऊपर उछल गए। जानकारी के मुताबिक जगुआर कार करीब 160 की फुल स्पीड से आई थी। इतनी स्पीड से आ रही कार ने सबसे पहले देखने वाले लोगों को कुचल दिया। इन लोगों को 30 फीट तक नीचे फेंक दिया गया। इस हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। इस हादसे में घायलों को इलाज के लिए सोला सिविल और सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।मृतकों के परिजनों में विलापइस हादसे से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है! इन परिवारों की एक ही मांग है कि उनके परिजनों की मौत का न्याय मिले और जो लोग एसयूवी में थे उन्हें सजा मिले। मरने वालों के नामनीरव रामानुज (उम्र- 22-चांदलोडिया)अमन काची (उम्र 25 – सुरेंद्रनगर)क्रुणाल कोडिया (उम्र 23 वर्ष – बोटाद)रौनक राजेशभाई विहालपारा (उम्र 23 – बोटाद)अरमान अनिल वाधवानियन – (उम्र 21 सुरेंद्रनगर)अक्षर चावड़ा – (आयु 21 वर्ष और अधिक)धर्मेंद्र सिंह – 40 वर्षीय ट्रैफिक एसजी 2 पुलिस स्टेशन, पुलिसकर्मीनीलेश खटीक – उम्र 38 वर्ष, जीवराज पार्क होम गार्ड बोदकदेव पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर