बिहार के दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आरजेडी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप का नाम तो है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को जगह नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से चल रही जगदानंद सिंह की तनातनी के चलते ऐसा हुआ है. हालांकि पार्टी ने सफाई दी है कि जगदानंद सिंह चुनाव प्रचार के लिए पहले भी नहीं जाते थे. इसलिए इस बार उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है.
बता दें कि बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. आरजेडी ने इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए यहां प्रचार प्रसार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इन स्टार प्रचारकों में जहां लालू यादव के परिवार से तेजस्वी और तेज प्रताप का नाम शामिल है, वहीं नितीश मंत्रीमंडल के कई मंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. लेकिन पहली बार आजेडी ने स्टार प्रचारकों की सूची में जगदानंद सिंह का नाम नहीं शामिल किया है. राजनीतिक हलके में इस बदलाव को लेकर तरह तरह की कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि जगदानंद सिंह इस्तीफे की पेशकश भी कर चुके हैं.
तेजस्वी की नाराजगी पड़ी भारी
बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच किसी बात को लेकर ठन गई है. अब तक अंदरखाने ही इनकी नाराजगी चल रह थी, लेकिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट के बाद यह नाराजगी अब पटल पर आ गई है. वहीं अब पार्टी के नेताओं ने मामले में सफाई दी है. बताया कि जगदानंद सिंह पहले भी प्रचार में नहीं जाते थे. पिछले चुनाव में भी वह कहीं प्रचार के लिए नहीं गए.
लालू राबड़ी भी नहीं करेंगे प्रचार
उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए आरजेडी नेताओं की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी का भी नाम नहीं है. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने विदेश दौरे पर हैं, लेकिन राबड़ी भी प्रचार के लिए नहीं निकलेंगी. इस परिवार से केवल तेजस्वी और तेजप्रताप ही चुनाव प्रचार करेंगे.