सरफराज को जडेजा ने करवाया रन आउट! भड़के रोहित शर्मा ने झुंझलाकर फेंकी कैप

राजकोट: अपने पहले ही टेस्ट में सरफराज खान तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे। 48 गेंद में अर्धशतक लगाकर तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की परेशानियां बढ़ा रहे थे। मगर रविंद्र जडेजा के साथ गलतफहमी के चलते वह रन आउट हो गए। एक तेज सटीक थ्रो ने नॉन स्ट्राइक एंड पर उनका खेल खत्म कर दिया। सरफराज क्रीज पर वापस नहीं लौट पाए और 66 गेंद में 62 रन बनाकर नम आंखों के साथ पवेलियन लौटने लगे। स्टेडियम में मौजूद फैंस इस रन आउट से मायूस थे। टीवी पर नजर गड़ाए बैठे दर्शक भी विश्वास नहीं कर पाए रहे थे कि सरफराज आउट हो गए। उधर ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने लायक था। हिटमैन ने झुंझलाहट में अपनी कैप सिर से निकालकर फेंक दी। रविंद्र जडेजा के लिए उनका गुस्सा कैमरे पर साफतौर पर देखा जा सकता था।आखिरी मैदान पर हुआ क्या?इंग्लैंड के खिलाफ निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने में चंद ओवर्स ही बचे थे। 81 ओवर्स में भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 310 रन हो चुका था। जडेजा अपने चौथे टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन दूर थे तो सरफराज 62 रन पर नाबाद थे। काफी देर से 90s में खेल रहे जडेजा शतक के लिए छटपटा रहे थे। इंग्लिश गेंदबाज उन्हें कोई मौका नहीं दे रहे थे। तभी जेम्स एंडरसन के ओवर की पांचवीं बॉल पर मिड ऑन की ओर शॉट खेला, जो सीधा फील्डर के पास गया। पहले तो जडेजा ने सरफराज को सिंगल के लिए बुलाया और फिर अपना मन बदल लिया। मुस्तैद मार्क वुड ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर एक सटीक थ्रो मारा और स्टंप्स बिखर गए। सरफराज खान ने नौ चौके और एक छक्के की मदद से तूफानी पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्मभारतीय टीम ने स्टंप्स तक 86 ओवरों में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। मैच में यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) सस्ते में निपट गए। रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। लोकल बॉय रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। कुलदीप यादव एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे सरफराज खान 66 गेंदों में 62 रन बनाकर रन आउट हुए। एक वक्त भारत ने महज 33 रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे, यहां से रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन तो स्पिनर टॉम हार्टली ने एक विकेट लिया।