जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गोलीबारी की घटना सामने आई है. दबंगों ने सरपंच के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. यह मामला जिले के राधा लोहारी गांव का है. रविवार देर रात रंग पंचमी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे सरपंच और उनके साथियों पर गांव के ही दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सरपंच के पिता मौत हो गई. जो कि बीजेपी के नेता भी थे. दोनों पक्षों की तरफ से हुई फायरिंग में 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घायल लोगों का जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश का माहौल है. इसे देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
7-8 लोगों ने की गोलीबारी
दरअसल, जबलपुर जिले के मझौली थाना अंतर्गत राधा लोहारी गांव में रंगपंचमी के दौरान होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए गांव के सरपंच राहुल यादव अपने पिता बीजेपी नेता कंचन यादव के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात राधा लोहारी गांव के सरपंच राहुल यादव अपने पिता कंचन यादव, एवं रघुराज यादव के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी राधा लोहारी गांव के रहने वाले सानंन सिंह, आनंद सिंह, सर्वेश सिंह एवं आयुष सिंह ने अपने 7- 8 साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता कंचन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: IPS अनिरुद्ध सिंह के बवाली वीडियो के जिन्न की पुरानी जांच पर आंच! Inside Story
जहां वचाव में सरपंच राहुल यादव की तरफ से भी गोली चलाई गई. इसमें बीजेपी नेता एवं सरपंच के पिता कंचन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. पूरे घटनाक्रम में करीब 8 से 10 लोग गोली लगने से घायल हो गए. इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12 बोर की बंदूक से घटना को दिया अंजाम
वहीं, घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे रघुराज यादव ने बताया कि रंग पंचमी के मौके पर गांव में लोगों से मिलने के बाद वह तीनों अपने घर लौट रहे थे. तभी सानंद सिंह और आनंद सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते मे मिले. बीच रास्ते मे रोक लिया और जमीनी एवं चुनावी को लेकर बात विबाद करने लगे. बातचीत के दौरान 12 बोर की बंदूक से आनंद सिंह ने हमला कर घटना को अंजाम दिया.
जमीनी विवाद के चलते बदल की कार्रवाई
रघुराज यादव के मुताबिक कुछ दिनों पहले लोहारी सरपंच राहुल यादव ने जबलपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर करोड़ो रुपयों की करीब 52 एकड़ भूमि भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई थी. इसी बात को लेकर सानंद सिंह और आनंद सिंह सरपंच के परिजनों को मारने की फिराक में घूम रहे थे. जहां कुछ दिनों पहले भी आंनद सिंह के लोगो द्वारा कंचन यादव के समर्थक पर चाकू से हमला किया था. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जहां पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल लोहारी गांव में भारी आक्रोश का माहौल है. इसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.