कपड़ा बाजार में लगी आग को बुझाने में लगेंगे 18-20 घंटे, टावरों में आई दरारें

सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी की आर्थिक राजधानी कानपुर () में होजरी-रेडीमेड के थोक बाजार में गुरूवार देर रात लगी आग () पर शनिवार शाम तक काबू नहीं किया जा सका था। आग रह-रह कर भड़क उठती है, इसके साथ ही गर्मी की वजह से टावरों के अंदर ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं डीजी फायर अविनाश चंद्र का कहना है कि अभी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 18 से 20 घंटे का समय लगेगा।डीजी फायर अविनाश चंद्र ने बताया कि एआर टॉवर से 18 लागों को रेस्क्यू कर के निकाला गया है। हमारी फायर टीम नॉन स्टॉप वर्क कर रहे हैं। हम आग पर काबू पा चुके हैं। अंदर कपड़ों का बहुत ज्यादा स्टॉक है। पूरी बिल्डिंग लगातार हीट की वजह से कमजोर हो चुकी है, उसमें दरारें आ गई हैं। बिल्डिंग के अंदर ऑपरेशन नहीं चल पा रहा है। बाहर से ही आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे अधिकारियों ने बताया है कि अभी 18 से 20 घंटे और लगेगा।इंजीनियर को बुलाया जाएगाअग्निशमन उपकरणों में खराबी पर उनका कहना था, वे काम कर रहे थे या नहीं इसे बाद में देखा जाएगा। हाईड्रोलिक फायर सिस्टम के बारे में कहा कि इसके इंजीनियर बाहर से आते हैं। कोविड की वजह से दो साल से इंजीनियर नहीं आ सका था। एक बार आया था तो उसने कई गाड़ियों को ठीक किया था। उसी का परिणाम है कि प्रयागराज और लखनऊ की गाड़ियां आईं हैं। खराब पड़ी गाड़ियों को बनवाया जा रहा है। यूपी सरकार ने हम लोगों को पंच दे रखा है। इनको खरीदने पर भी काम कर रहे हैं।एनडीआरएफ की टीम आएगीकानपुर डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम आ गई है। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। दोनों ही टीमें बिल्डिंग के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाएंगी। आग बुझाने के लिए एक प्रयागराज से हाईड्रोलिक फायर सिस्टम को भी मंगाया गया है। उन्होने बताया कि डीआईजी फायर ने शुक्रवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया था।आईआईटी की टीम करेगी निरीक्षणआग से क्षतिग्रस्त हुई, बिल्डिंग का एक्सपर्ट से मुआयना कराने के लिए कहा था। डीएम ने बताया कि कानपुर आईआईटी के सिविल इंजीनियरों से मदद ली जाएगी। आईआईटी के एक्सपर्ट पर पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगें। वहां जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।