सितंबर में फिर होगी महाराष्‍ट्र में बारिश, IMD ने दी गुड न्यूज, मराठवाड़ा समेत पूरे के लिए राहत

मुंबई: अगस्त महीने में मॉनसून की बारिश से ब्रेक लेने के बाद सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सितंबर में अच्छी बारिश होगी या नहीं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सितंबर महीने में अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से पूरे अगस्त महीने में बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के बीच उम्मीद की क‍िरण नजर आई है। दक्कन के पठार और मध्य भारत में सितंबर के पखवाड़े के दौरान अच्छी बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने सितंबर महीने में चार हफ्तों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए यह जानकारी दी है.महाराष्‍ट्र में बारिश की वापसी होगीभारतीय मौसम विभाग ने आज सितंबर महीने के लिए चार सप्ताह की बारिश के पूर्वानुमान की घोषणा की। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि सितंबर महीने में बारिश फिर से लौटेगी। कहा गया है कि 1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच दक्कन के पठार और मध्य भारत में बारिश की वापसी होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल के तटीय इलाकों में बारिश होगी। मराठवाड़ा को राहत मिलेगीअगस्त महीने में बारिश पर ब्रेक लगने से महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति बन गई है। पिछले सौ साल में पहली बार अगस्त महीने में कम बारिश दर्ज की गई है। जून के बाद से बारिश की कमी 9 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में मराठवाड़ा के सभी जिलों में बारिश की कमी के कारण फसलें संकट में थीं। हालांकि अब मौसम विभाग ने कहा है कि सितंबर के पहले पखवाड़े में महाराष्ट्र, खासकर मराठवाड़ा में बारिश फिर लौटेगी। इसलिए मराठवाड़ा को राहत मिलने की संभावना है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि मराठवाड़ा के साथ-साथ कोंकण में भी बारिश की वापसी होगी। महाराष्ट्र में अगस्त में सिर्फ 40 फीसदी बारिशदरअसल महाराष्ट्र में अगस्त महीने में औसत की सिर्फ 40 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। जून से अगस्त माह में राज्य के 11 जिलों में 32-44 फीसदी कम बारिश हुई है। राज्य के बांधों में भी पानी का भंडारण पिछले साल से कम है। पिछले साल इन्हीं दिनों में बांधों में 83.60 फीसदी पानी था। हांलांकि इस साल 64.37 फीसदी जल भंडारण होने की जानकारी मिली है। राज्य में खरीफ सीजन का बुआई क्षेत्र 2.72 लाख हेक्टेयर कम हो गया है।