दिल्ली में 24 घंटे में होने वाली है बारिश, तापमान भी बढ़ेगा, IMD की ताजा रिपोर्ट पढ़ लीजिए

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। गणतंत्र दिवस के बाद जहां दिल्ली में लोगों को सूर्यदेव के दर्शन हुए तो वहीं अब एक बार फिर से आसमान में काले बादल छाने वाले हैं। वहीं रविवार को एक बार फिर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी को देखने को मिल सकती है। वहीं इसके साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने बताया कि हवाओं की दिशा बदलने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते न्यूनतम तापमान में तेजी देखी जा सकती है। 29 जनवरी को बारिश, फिर होगा मौसम साफ मौसम विभाग ने दिल्ली का हाल बताते हुए कहा कि 29 जनवरी यानी रविवार को राजधानी में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। इसके बाद जनवरी महीने के बाद के दिनों में मौसम साफ रहेगा। इन दिनों में बारिश नहीं होगी। आपको बता दें कि IMD ने 23 से 27 जनवरी के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। लेकिन इस बीच आसमान में बादल तो रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे IMD की भविष्यवाण एक बार फिर फेल साबित हुई। दिल्ली में अगले हफ्ते का अपडेट देख लीजिए दिल्ली में 29 जनवरी के बाद बारिश का कोई अलर्ट मौसम विभाग की ओर से नहीं किया गया है। वहीं अगले हफ्ते भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 30 जनवरी को हालांकि बादल रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। वहीं 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस बीच अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसका मतलब ठंड अभी रहने वाली है।पिछले साल जनवरी में कितनी भीगी थी दिल्ली साल 2022 में जनवरी में अत्यधिक वर्षा हुई थी। इस दौरान 88.22 मिलीमीटर बरसात हुई थी जो सामान्य के 21.7 एमएम के मुकाबले कहीं ज्यादा थी। वहीं साल 2021 में 56.77 एमएम पानी गिरा था। यह भी सामान्य के मुकाबले ज्यादा ही रहा। मौसम विशेषज्ञ ने कहा कि पानी की तीव्रता वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पर निर्भर करता है। वहीं पलूशन की बात करें तो यह अभी कुछ दिन तक खराब स्थिति में रह सकता है।