गोविंद चौहान, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की टीम ने शुक्रवार को आतंकियों के एक फाइनेंशियल हेल्पर को श्रीनगर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वह ओमान से दिल्ली पहुंचा और उसके बाद कश्मीर आ रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ वर्ष 2021 में मामला दर्ज हुआ था। वह आतंकियों को पैसे पहुंचाने, आतंकियों के लिए हथियारों की रकम को देने से लेकर मारे गए आतंकियों के परिजनों तक पैसे पहुंचाने का काम करता था। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। ताकि उसके लिंक के बाकी साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।एसआईए को सूचना मिली थी कि दानिश अहमद कौल जिसकी अगस्त 2021 से तलाश है, वह कश्मीर आ रहा है। इस सूचना पर टीम ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर पूरा जाल बिछा दिया। जैसे ही कौल दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से उतरा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पकड़कर पूछताछ के लिए ले जाया गया। कौल इन दिनों ओमान में रह रहा था। वह दिल्ली पहुंचा और उसके बाद कश्मीर आ रहा था। उसकी 2021 से लगातार तलाश की जा रही थी। कौल श्रीनगर के तिब्बती कॉलोनी हवल का रहने वाला है लेकिन काफी समय से ओमान में ही रह रहा था। वह विदेश में बैठकर आतंकियों की पूरी मदद करता है। उसका लिंक आईएसआई, लश्कर कमांडरों और टीआरएफ के हैंडलरों के साथ है। उसे सीमा पार से मोटी रकम दी जाती है। इसके बाद वह कश्मीर में सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाने का काम करता है। वह आतंकियों को वित्तीय मदद पहुंचाने से लेकर जिन लोगों से आतंकियों ने हथियार लेने होते हैं, उन्हें भी पैसे पहुंचाने का काम करता है।पुलिस ने बताया कि इतना ही नहीं अगर कोई आतंकी सुरक्षाबलों के हाथों मारा जाता है तो उसके परिजनों को कौल ही पैसे पहुंचाता है। ओमान में वह कश्मीरी हैंडलूम के एक शोरूम में काम करता है। उसने एक नेटवर्क बनाया हुआ है जिसमें उसकी जान पहचान के काफी लोग शामिल हैं। जो कि अलग-अलग देशों में रहते हैं। यह लोग पैसों को जमा करते हैं और फिर कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की मदद करते हैं। इस नेटवर्क में शामिल अधिकतर लोग सेल्समैन के रूप में ही काम करते हैं। कश्मीर में इस नेटवर्क की मदद हमाद फारूक त्रंबू करता है जो सौरा श्रीनगर का रहने वाला है। इसके ही माध्यम से आगे पैसे आतंकियों और अलगावादियों तक पहुंचाए जाते हैं। एसआईए की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस की ओर से अब यह पता किया जा रहा है कि कौल कश्मीर में किसी मकसद से आया है। उसके बाद और गिरफ्तारी हो सकती है।