दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, चेन्नई सुपर किंग्स ने दी शर्मनाक हार

चेन्नई: आईपीएल 2023 का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 9 मई बुधवार को चेपॉक के मैदान में खेला गया। यह मैच होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी के साथ 27 रन से जीत लिया। चेन्नई की इस सीजन यह 7वीं जीत थी, जिसके चलते वह अब 15 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ की रेस का सफर इस हार के साथ लगभग खत्म हो गया है। उनका अब प्लेऑफ में पहुंचना तकरीबन नामुमकिन है। दिल्ली पिछले 13 साल से चेपॉक में चेन्नई को हराने में असफल रही है। सीएसके ने दिल्ली को इस मुकाबले में एकतरफा हरा दिया। तो आइये एक बार नजर डालते हैं कि आखिर मैच में क्या-क्या घटा।चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा 25 रन शिवम दुबे ने बनाए, इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ओर अंबाती रायुडू ने भी मुश्किल विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं अंत में एमएस धोनी की 9 गेंद पर 20 रन की तूफानी पारी काफी अहम रही। जबकि रविंद्र जडेजा ने भी 21 रन की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने 3 विकेट झटके, जिसके चलते वह सबसे सफल गेंदबाज रहे। अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता मिली। बुरी तरह फ्लॉप हुई दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजीचेपॉक की मुश्किल विकेट पर दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। चेन्नई के गेंदबाजों ने उनको अपने जाल में जकड़ लिया और 1-1 रन के लिए पिच पर संघर्ष करवाया। इसी के साथ दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पाई और 27 रन से मैच हार गई। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 35 रन राइली रूसो ने बनाए। मनीष पांडे ने भी 27 रन की लड़ाकू पारी खेली। बात करें चेन्नई के गेंदबाजों की तो, सीएसके की ओर से माथीशा पथीराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपक चाहर को भी 2 सफलता हाथ लगी। रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया। बहरहाल, दिल्ली की इस सीजन यह 7वीं हार थी। वह खेले गए 11 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतने में ही सफल हो पाए। अब 8 पॉइंट्स के साथ डीसी इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे है।