ओडिशा एफसी ने आखिरी पलों में दो गोल करते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया. मेजबान जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में स्पेनिश कोच जोसेप गोम्बाऊ की टीम ओडिशा एफसी के लिए ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने दो गोल दागे.एक समय लग रहा था कि जमशेदपुर की टीम मैच अपने नाम कर लेगी लेकिन ओडिशा ने हिम्मत नहीं हारी और मैच पलट दिया.
ओडिशा एफसी की यह दूसरी जीत है. तीसरे मिनट में ही मैच का पहला गोल हो गया. डेनियल चीमा चुकवु ने शानदार फिनिशिंग के दम पर मेजबान जमशेदपुर एफसी को 1-0 से आगे कर दिया.
इस तरह हुआ गोल
बाएं फ्लैंक पर बने एक हमले में डेनियल गेंद लेते हैं और जिले रिकी लाल्लवमावमा के पास पहुंचा देते हैं.रिकी गेंद आगे बढ़ाते हैं जिसे ओडिशा एफसी के डिफेंडर थोइबा सिंह सही क्लीयर नहीं कर पाते हैं और गेंद बॉक्स के अंदर नाईजीरियाई स्ट्राइकर के पास पहुंचती है और वह बाएं पैर से बेहतरीन शॉट लगाकर गोल कर देते हैं. मेजबान टीम सात मिनट बाद अपना दूसरा गोल कर देती है और 2-0 से आगे हो जाती है. रिकी के क्रॉस को बोरिस ने राइट फुट से नेट के अंदर डाल दिया और टीम की बढ़त को दोगुनी कर दिया. ओडिशा का डिफेंस इसे सिर्फ देखता रह गया.
17वें मिनट में खुला ओडिशा का खाता
17वें मिनट में ओडिशा ने अपना पहला गोल किया. ये गोल उसके ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने किया. रेयनियर फर्नांडीज ने बाईं तरफ बॉक्स के बाहर पास दिया और डिएगो ने लगभग 23 गज की दूरी से दाहिने पैर से बेहतरीन किक मार गेंद को नेट में डाल ओडिशा का खाता खोला. पहले हाफ के खत्म होने तक हालांकि जमशेदार की टीम 2-1 से आगे थी.
दूसरा हाफ ओडिशा के नाम
दूसरे हाफ में जमशेदपुर एफसी गोल नहीं कर पाई. इस हाफ में लंबे समय तक दोनों टीमों के खाते में गोल नहीं आया, हालांकि कोशिश दोनों टीमें कर रही थीं. 88वें मिनट में जाकर ओडिशा ने रोमांच पैदा किया और बराबरी का गोल दागा. आईसैक चाकचुआक ने बॉक्स के बाहर से बेहतरीन किक ले गेंद को नेट में डाल ओडिशा को बराबरी पर ला दिया.
इसके दो मिनट बाद यानी मैच के आखिरी मिनट में ओडिशा ने विजयी गोल दाग दिया. ये गोल डिएगो ने किया जो उनका दूसरा गोल किया. इसाक ने लैफ्ट फ्लैंग से रन बनाया और क्रॉस डाला. उनका ये पास पीटर हार्टली से डिफ्लेक्ट हो गया और गेंद डिएगो के सामने आई और इस मौके को पूरी तरह से भुना लिया.