इस्लामाबाद/वॉशिंगटन: पाकिस्तान में जन्मे चर्चित इन्फ्लुएंसर और मॉडल शायन अली ने इस्लाम धर्म छोड़कर अब हिंदू धर्म को अपना लिया है। शायन अली अभी अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म में वापसी का ऐलान किया। उन्होंने इसे ‘घर वापसी’ करार दिया है। शायन जन्म से खुद को पाकिस्तानी, दिल से भारतीय और पसंद से अमेरिकी बताते हैं। हिंदू धर्म अपनाने के बीच उन्होंने खुलासा किया है कि पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उन्हें मारने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत की यात्रा करेंगे। शायन अली ने भगवान विष्णु की तस्वीर ट्वीट करके कहा, ‘आईएसआई ने मेरे खिलाफ पूरी तरह प्रयास किया और हर तरीके का इस्तेमाल किया ताकि या तो मुझे मार दिया जाए या फिर से मुझे फिर से पाकिस्तान वापस ले जाया जाय। लेकिन वे भूल गए थे कि मेरी रक्षा कौन कर रहा है।’ उन्होंने ऐलान किया वह अब हिंदू धर्म अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 2 साल से अपने पूर्वजों की संस्कृति और जीवनशैली का पालन कर रहे हैं और आज घर वापसी का आधिकारिक रूप से ‘घर वापस’ ऐलान करते हैं। ‘आईएसआई कर रही थी प्रताड़ित’ शायन ने कहा, ‘मेरे साथ बने रहने के लिए इस्कॉन को धन्यवाद। मैं साल 2019 में पाकिस्तान छोड़कर इसलिए निकला था क्योंकि पाकिस्तानी एजेंसियां मुझे प्रताड़ित कर रही थीं। मैं अवसाद में चला गया था और हार मानने ही वाला था लेकिन उसी समय ‘कृष्ण’ ने मेरा हाथ थाम लिया। अब समय आ गया है कि उन्हें कुछ वापस दिया जाए और अपने पूर्वजों को गौरवान्वित किया जाए। मैं जल्द ही अपने मातृभूमि की यात्रा करूंगा जहां मेरे दादा-दादी और मेरे पूर्वज पैदा हुए थे। मैं खुद को अपनी मिट्टी और लोगों को समर्पित कर दूंगा क्योंकि अंत में घर तो घर ही होता है।’ शायन अली ने यह भी ऐलान किया कि सनातन धर्म का पालन करने के कारण वह किसी भी दूसरे धर्म के खिलाफ घृणा या नफरत नहीं फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं लोग मेरी आस्था का सम्मान करें और मैं उनकी आस्था का। गीता हमें सीखाती है कि एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए फिर चाहे दूसरे का धर्म कोई भी हो। पाकिस्तानी मूल के मॉडल ने कहा कि उन्हें अपनी जड़ों से जुड़कर गर्व होता है। पाकिस्तानी सेना की खोलते रहते हैं पोलशायन अक्सर पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की पोल खोलते रहते हैं। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल राजा की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया था कि आईएसआई अब विदेशी मुल्कों में भी अपना प्रभाव बढ़ा रही है। शायन ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक है और अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला है।