ये बैग है या चिप्स का पैकेट? कीमत ने हर किसी को कर दिया हैरान

#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */

चिप्स की बात हो तो अधिकतर लोगों के दिमाग में Lays का नाम आता है. कारण लेस के चिप्स की मार्केट में लंबे समय से अलग पहचान, पर क्या आप जानते हैं कि लेस के चिप्स का एक पैकेट अपनी कीमत के चलते वायरल हो गया है. जानें इसके बारे में… (फोटो: Insta/@lays)

इस कंपनी ने बनाया ये बैग: रिपोर्ट्स के मुताबिक, नामी-गिरामी फैशन हाउस Balenciaga ने इस ‘चिप्स के बैग’ को लॉन्च किया है, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. Balenciaga एक स्पेनिश लग्जरी फैशन हाउस है, जिसकी बनाई हुई चीजें क्रिएटिविटी और कीमत को लेकर अक्सर खबरों में आ जाती है. (फोटो: Insta/@lays)

लाखों में है इस बैग की कीमत: लेस के चिप्स के पैकेट के रूप में बने बैग की कीमत करीब 1800 डॉलर है, जो दाम भारत में करीब 1 लाख 40 हजार रुपये बन रहा है. बताया जा रहा है कि कंपनी का ये बैग लेदर का है. (फोटो: Insta/@lays)

रिस फैशन वीक में नजर आया ये बैग: पेज सिक्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक PepsiCo और Balenciaga ने लेस के पोटेटो चिप्स पैक्स को रिअसेम्बल करके बैग बनाने का फैसला लिया. खास बात है कि ये बैग पेरिस फैशन वीक में भी नजर आ चुका है. 3 अक्टूबर को लेस कंपनी ने इस बैग को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था. (फोटो: Insta/@lays)

कचरा वाला बैग: इस लग्जरी फैशन हाउस ने एक कचरे वाला बैग लॉन्च किया था, जिसकी कीमत भी लाखों रुपये में थी. इस बैग की कीमत 500-1000 नहीं बल्कि 1,790 डॉलर यानी करीब 1 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई. यह जानकर आपके होश तो उड़ ही गए होंगे. Balenciaga के फॉल 2022 रेडी-टू-वियर कलेक्शन में यह बैग देखने को मिला था, जहां मॉडल्स ने इस कचरे वाले बैग को हाथ में लेकर रैंप पर वॉक किया था. अब तो ये बैग्स दुकानों में भी उपलब्ध हो गए हैं.