नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां अपने आखिरी राउंड में है। टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है तो स्टेडियम भी सजकर पूरी तरह तैयार है। 22 मार्च को होने वाले सीजन के ओपनिंग मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री की तारीफ भी सामने आ चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले सीजन के पहले मैच की टिकट 18 मार्च यानी सोमवार से सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। क्रिकेट लवर्स Paytm insider प्लेटफॉर्म से अपनी मनपसंद सीट खरीद सकते हैं। मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए.. चिदंबरम स्टेडियम में होगा। फैंस सिर्फ ई-टिकट दिखाकर भी स्टेडियम में एंट्री कर सकते हैं, उन्हें हार्ड कॉपी लाने की जरूरत नहीं है।स्टैंड्सरेटमोड ऑफ सेलिंगसेल डेटC |D | E – LowerRs 1700ऑनलाइन18 मार्चI | J | K – UpperRs 4,000ऑनलाइन18 मार्चI | J | K – LowerRs 4500ऑनलाइन18 मार्चC | D | E – UpperRs 4,000ऑनलाइन18 मार्चKMK TerraceRs 7,500ऑनलाइन18 मार्चअपने रिश्माई कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कैबिनेट में एक और खिताब जोड़ना चाहेगी। दूसरी ओर, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी अपने अभियान को विजयी नोट पर शुरू करना चाहेगी। शनिवार को देश में आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही ये भी साफ हो गया कि आईपीएल का 17वां सीजन पूरी तरह देश में ही खेला जाएगा, पहले इसके एक चरण को विदेश में करवाने की प्लानिंग चल रही थी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरा आईपीएल भारत में ही होगा। बीसीसीआई पूरे शेड्यूल पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे सार्वजनिक करेगा। चुनाव सात चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और काउंटिंग 4 जून को होगी। बीसीसीआई को 2019 के आम चुनाव के दौरान भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन तब भी आईपीएल भारत में ही हुआ था।