आईपीएल 2024 का शेड्यूल: धोनी-कोहली में पहली भिड़ंत, जानें अनाउंसमेंट की बड़ी बातें

नई दिल्ली: खेल का सबसे बड़ा त्यौहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 शेड्यूल को लेकर चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को मौजूदा सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। हालांकि, फिलहाल 15 दिनों के मैचों की ही डिटेल जारी हुई है। टूर्नामेंट का पहला मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा।आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला किसके बीच खेला जाएगा?आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को चेन्नई खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछले सीजन के फाइनलिस्ट के बीच खेला जाता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। पिछले सीजन का खिताब चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता था।आखिर क्यों शुरुआत में सिर्फ 15 दिन का शेड्यूल हुआ जारी?देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। रिपोर्ट है कि उसकी और आईपीएल की डेट्स टकरा सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुरुआत में सिर्फ 15 दिनों का ही शेड्यूल जारी किया है।कहां-कहां खेले जाएंगे आईपीएल 2024 के मुकाबलेशहरआईपीएल वेन्यू 2024दिल्लीअरुण जेटली स्टेडियममुंबईवानखेड़े स्टेडियमहैदराबादराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमचेन्नईएम.ए.चिदंबरम चेपॉक स्टेडियमकोलकाताईडन गार्डंस स्टेडियमअहमदाबादनरेंद्र मोदी स्टेडियममोहालीपंजाब क्रिकेट असोसिएशन का बिंद्रा स्टेडियमबेंगलुरुएम. चिन्नास्वामी स्टेडियमगुवाहाटीबारसापारा क्रिकेट स्टेडियमलखनऊभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियमधर्मशालाहिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियमआईपीएल टीमें और उनके कप्तानों की पूरी लिस्ट लिस्टमुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्याचेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनीदिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंतपंजाब किंग्स: शिखर धवनगुजरात टाइटंस: शुभमन गिललखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुलसनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करमराजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिसकोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर