Inspiring Story: इंजीनियरिंग छोड़ बनी गौसेवक, लाखों कमा रही ये महिला

21वीं सदी में महिला सशक्तिकरण की बात करें तो आज हर क्षेत्र में महिला अपनी दक्षता का लोहा मनवा रही है. अपनी मेहनत लगन और काम के प्रति ईमानदारी की वजह से आज बुलंदियों के शिखर पर पहुंच रही हैं. आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक सशक्त महिला पायल पाटीदार की जो शाजापुर जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर ग्राम कीलोदा में रहती हैं. वो पेशे से एक इंजीनियर है.
पायल मध्य प्रदेश के इंदौर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. लेकिन कोरोना काल में उनकी जॉब छूट गई जिसके बाद उन्होंने कपड़े की दुकान इंदौर में संचालित की लेकिन शायद किस्मत को ये रास नहीं आया और कोरोना काल के चलते लॉकडाउन लग गया. देखिए ये खास वीडियो रिपोर्ट.