Inore News: नाम फैजल, पर हिंदू बन लड़की को फंसाया, ‘The Kerala Story’ देख पीड़िता ने भिजवाया जेल

इंदौर: इंदौर के खजराना में कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया है कि हिंदू नाम बदलकर एक युवक ने उसके साथ दोस्ती की. फिर उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. युवती का दावा है कि उसने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को देखा तो उसे थोड़ी हिम्मत मिली. इसके बाद उसने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, और युवक को अरेस्ट कर लिया गयाहै.
पीड़िता खजराना थाना क्षेत्र की है. युवती ने पुलिस को बताया है कि वह कोचिंग जाती थी. इसी दौरान उसे एक युवक से दोस्ती हो गई. उसने अपने को हिंदू बताया था. लेकिन, बाद में पता चला कि उसका नाम फैजल है. युवती के मुताबिक, वह युवक के साथ अपने परिवार से दूर जाकर रहने लगी. वह एक किराए के मकान में रह रही थी. युवती ने दावा किया कि युवक ने उससे कहा था कि वह उसे जल्द ही शादी कर लेगा.
युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए
युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. इसी बीच, वह इस्लाम धर्म कबूल करने की बात करने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक मारपीट करने लगा. युवती ने उसे छोड़कर जाने की बात कही तो युवक ने धमकी दी कि वह छोड़कर गई तो उसके भाई और मां को मार डालेगा. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक, पीड़िता एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थी. वहीं, युवक 12वीं पास है. जब वह कोचिंग जाती थी, तभी युवक ने उसे अपने प्रेम में फंसा लिया था. उसके साथ युवक अत्याचार करता रहा. युवती के मुताबिक, जब उसने द केरल स्टोरी देखी तो उसे हिम्मत आई और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.