IndvSA भारत में 0 की हैट्रिक लगाने के बाद बदला गियर, अब बना जीरो से हीरो

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रुसो ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कमाल कर दिया. इंदौर में खेले गए मैच में उन्होंने 48 गेंदों पर 100 रन जड़ दिए. ये उनके टी20 करियर का पहला शतक जड़ है. दिलचस्प बात ये भी है कि उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक ऐसी जगह जड़ा, जहां पिछली 3 कोशिश में उनसे खाता तक नहीं खुल पाया था.

2014 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रुसो ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 21 मैच खेले. उन्होंने भारत में इस मैच से पहले कुल 3 टी20 मैच खेले थे और तीनों में ही वो जीरो पर आउट हो गए. 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वो नागपुर के मैदान पर उतरे थे. इसके बाद बीते दिनों भारत में वो मेजबान के साथ खेली गई 3 टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में जीरो पर आउट हुए.