Indore: दीपावली की सुबह ज्ञानेश्वरी के सुरों से दमकी, नन्ही गायिका ने किया आश्चर्यचकित

खास बात यह कि उन्होंने इसमें अपनी ओर से कई मौलिक प्रयोग भी किए। उन्होंने फिल्म स्वर्ण सुंदरी का लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी का गया कुहू कुहू बोले कोयलिया जब गया तो गीत की समाप्ति पर पूरा हॉल खड़े होकर देर तक तालियां बजाता रहा।