Indore News: प्याज के नीचे छिपाकर तस्कर छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे एक हजार किलो गांजा

जब्त गांजे की अंतरर्राष्ट्रीय कीमत करोड़ों रुपये हैै। पुलिस अब गांजे की खेप भेजने वाले और उसे मंगाने वालों को भी गिरफ्तार करेगी। पकड़े गए आरोपियों की काॅल डिटेल से भी अफसर नशे के अलग-अलग शहरों में फैले रैकेट का पता लगाने में जुटी है।