Indore News: मेयर पुष्यमित्र भार्गव बोले-संसाधन और सुविधा के बगैर ट्रैफिक सुधारने की कवायद सफल नहीं

मेयर ने पेजयल प्रबंधन से जुड़े सवाल पर कहा कि इंदौर रईसी में भी नंबर वन है। जलूद से इंदौर तक शुद्ध पानी पहुंचाने में हमें 22 रुपये प्रति हजार लीटर का खर्च आता है, लेकिन उस पानी से इंदौर में गाडि़यां धुलती है, शौचालय में फ्लश होता है।