Indore News: इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली बस दूसरी बस से टकराई, चार लोगों की मौत

सोमवार सुबह हुए इस हादसे में धार निवासी 30 वर्षीय महिला पपीता गुंडिया, उसका बेटा प्रेम और बेटी मुस्कान की मौत हो गई। वह राजकोट में मजदूरी करने जा रही थी। इसके अलावा बस का क्लीनर राकेश भादू भी हादसे का शिकार हो गया।