Indore:दफ्तर में घुस कर लूट, पिस्टल अड़ाकर नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से 50 हजार लूटे, फायर भी किया

पालदा के समता नगर में निकेश अग्रवाल का दफ्तर है। वे कृषि उत्पादों को बेचते है। शाम सात बजे दो बदमाश उनके दफ्तर में आए और पिस्टल दिखाकर निकेश को रुपये निकालने के लिए कहा। निकेश ने इनकार किया तो बदमाश ने उनकी जेब खंगाली।